अमर्यादित टिप्पणी पर पूर्व सीएम अखिलेश का फूंका पुतला

0
77
Oplus_131072

फतेहपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिए गए विवादित बयान के विरोध में पुतला दहन किया। बतातें चलें कि भाजयुमो ने शहर के पटेल नगर चौराहे में अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए समूचे हिंदू समाज के गौरव संत समाज के लिए दी गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। साथ ही हिदायत दी कि अगर ऐसी घटना दोबारा हुई तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। चेतावनी देते हुए जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि मठाधीश्वर समूचे समाज को सही दिशा एवं

पटेलनगर चौराहे पर पूर्व सीएम का पुतला दहन करते भाजयुमो कार्यकर्ता।

ज्ञान देने का काम करते हैं। ऐसे देव तुल्य महापुरुषों के विषय में ऐसी अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समूचा हिंदू समाज अखिलेश यादव के इस बयान से आहत है। कहा कि गुंडे एवं मावलियों की पार्टी के नेताओं से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है। उन्होंने अखिलेश यादव के ऐसे बयानों की घोर निंदा की। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, गौरव अग्रहरि, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, राजवर्धन सिंह, कुलदीप मौर्य, सचिन विश्वकर्मा, शिवम अवस्थी, विजय पांडेय भी मौजूद रहे।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here