संवाददाता,घाटमपुर। पुलिस आयुक्त,उपायुक्त कानपुर कमिमश्नरेट द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अपराध रोकथाम के लिए वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशानुसार घाटमपुर एसीपी रंजीत सिंह के सकुशल पर्यवेक्षण में 14 सितंबर शनिवार को सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उप.नि नंदू सिंह, उप.नि.गौरव सौलिया, हेड कांस्टेबल गौरव भदौरिया द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज मु. अ.स.260/24 धारा115(2),140(1)बीएनएस से वांछित वारंटी आरोपी अभय पुत्र रामसिंह उम्र 39 निवासी गांव टिकरी गौरवा थाना सजेती को गिरफ्तार कर भेजा जेल।