सरसौल,कानपुर। सरसौल विकासखंड के अंतर्गत, नरवल के सिमरूवा और बेहटा गांव में मंगलवार शाम खेतों में काम कर रहे किसानो पर जंगली पशुओं ने हमला कर घायल कर दिया था घायलों में एक बच्चा और दो किसान शामिल है वन विभाग की टीम दोनो गांव में पहुंची और टीम ने घायलों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली, वन विभाग की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी, वन विभाग के रेंजर आयुष त्रिपाठी ने हमले में घायल 10 वर्षीय सानू किसान राम बहादुर से घटना की जानकारी ली, पशु का आकार कैसा था और रंग कैसा था ,इसके पश्चात वन विभाग टीम घटनास्थल में पहुंचकर पशु के पैरों के निशान की खोजबीन की लेकिन बारिश होने के चलते कोई सुराग हाथ नहीं लगा, खूंखार पशु को देखते ही तुरंत फोन करने के लिए कहा गया वन विभाग टीम के द्वारा किसान और ग्रामीणों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है