पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पुत्र ने खुद को मारी गोली मौत

0
62
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव धरमंगदपुर के मजरा जल्ला निवासी अरविंद यादव उर्फ चंदू पुत्र लाल सिंह यादव 32 गुरुवार सुबह अपने घर में आंगन के पास कमरे में गेहूं की खड़ी बखारी के पास शुक्रवार 11बजे पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पेट में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली,बंदूक की आवाज सुनते ही आस पास के लोग जमा हो गए सूचना मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना जांच कर दोनाली बंदूक को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कानपुर।

रोते बिलखते परिजन।

घटना के समय मृतक के पिता लाल सिंह बाहर कमरे में लेटे थे,माता रामजानकी और छोटा भाई रजनू चारा काटने खेत गए हुए थे पत्नी पूजा गांव में दादा के घर आई बुआ राजवती से मिलने गईं थी जब कि बड़ी बेटी 9 वर्षीय अंकिता घर से 150 मीटर दूर स्थित पशुवाड़े में थी 7 वर्षीय छोटी बेटी मुस्कान और 5 वर्षीय सबसे छोटा बेटा देवेंद्र बाहर खेल रहे थे जब कि भाई की बहू घरेलू काम में व्यस्त थी इसी बीच अरविंद शराब ठेके से शराब पीकर घर पहुंचा शराब के नशे में युवक ने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पैर के अंगूठे से बंदूक का टाइगर चढ़ाकर खुद को पेट में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली घटना से क्षुब्ध परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है! थाना सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पेट में गोली मारकर आत्म कर ली है! बंदूक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है! जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक अरविंद  फ़ोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here