कानपुर। शहर में विकास और सौंदर्यीकरण के काम में नित नये आयाम स्थापित करने वाला जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल अब नगर निगम के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ने जा रहा है। बुधवार को नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के बीच सामुदायिक भवन/बारात शाला निर्माण के लिये एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। केआईजेसी मंगल भवन के नाम से होने वाले इस निर्माण के लिये टेंडर नगर निगम निकालेगा तथा मानीटरिंग का काम जेसीआई के द्वारा किया जाएगा।
कानपुर स्थित होटल लैंडमार्क में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सम्बोधन में बताया कि जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल मेंबर व शहर के व्यापारियों कोरोना जैसी महात्रासदी में शहर के जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद किया है, जेसीआई ने शहर के विकास कार्य को नई उंचाईयां दी हैं। जैसे शहर के उत्तर भाग में विकास की बयार बही है वैसे ही अब दक्षिण शहर में विकास कार्य करना है, इसके लिये नगर आयुक्त से प्लानिंग पर वार्ता लगातार जारी है।
महापौर ने जेसीआई 2025 के प्री इलेक्टेड प्रेसीडेंट प्रणीत अग्रवाल को मंगल भवन जैसे सामुदायिक भवन एवं बारात शाला के निर्माण की सोच पर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जेसीआई पहले से ही शहर में एक से बढ़कर एक शानदार विकास,सौंदर्यीकरण एवं जनउपयोगी कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि अगर शहर में कुछ अच्छा और बड़ा काम करना है तो उसमें जन सहभागिता अतिआवश्यक है। प्रधानमंत्री माoनरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री माo योगी आदित्यनाथ की विकासवादी सोच के साथ और गति से आगे बढ़ना है तो जेसीआई जैसी संस्थाएं पहियों का काम करती हैं।
सीएसआर से फंड की दूरी तो पूर्ण होने के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
तत्पश्चात नगर आयुक्त ने भी बताया कि नगर निगम के पास जगह बहुत है सिर्फ जरूरत है जेसीआई और प्रणीत अग्रवाल जैसी सोच रखने वालों की। इस दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय ने केआईजेसी मंगल भवन के थ्री डी माडल का अनावरण किया। वार्ड 15 बेनाझाबर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के बगल में बनने वाले सामुदायिक भवन/बारात शाला का निर्माण 2500 स्क्वायर मीटर एरिया में होगा। इस जगह में 4500 स्क्वायर फिट में निर्माण कराया जाएगा। जनवरी 2025 से शुरु होकर सामुदायिक भवन/बारात शाला का कार्य नवंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा।
सीएसआर फंड के तहत इस कार्य में जेसीआई दो करोड़ रुपये का फंड खर्च करेगा।
एमओयू पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सुधीर कुमार और जेसीआई 2025 के प्री इलेक्टेड प्रेसीडेंट प्रणीत अग्रवाल ने साइन किये। यह प्रदेश में पहली बार हो रहा है जब नगर निगम और जेसीआई के मध्य कोई एमओयू साइन किया गया है। निर्माण कार्य के लिये नगर निगम टेंडर निकालेगा और कार्य की मानीटरिंग का काम जेसीआई के द्वारा किया जाएगा।
प्रोजेक्ट एडवाइजर विकास जायसवाल ने कहा कि हम जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाएंगे। कार्यक्रम में जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही अंजली गर्ग, श्रुति जैन, राहुल अग्रवाल, विकास जायसवाल, निहारिका गुप्ता, आकाश गोयनका, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रणीत अग्रवाल, नेहा गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।