पिकअप की स्टेयरिंग फेल होने से पलटी, दो की मौत

0
30
Oplus_131072

फतेहपुर, । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गौंती पुल के पास खाद और चोकर चूनी से लदी पिकअप की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई व अन्य कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा। जिसमें से दूसरे मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड दिया। घटना की खबर परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार से बुधवार को पिकअप लोडर यूपी-73ए/3828 में खाद और चोकर चूनी लादकर फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित इफको खाद केंद्र में छोड़ने जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के

घटनास्थल पर लगी भीड़।

गौंती पुल के पास पिकअप लोडर की स्टेयरिंग फेल गई। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें से एक मजदूर पंक्षी पुत्र स्वर्गीय बुद्दा उम्र 35 वर्ष निवासी ठकुरन की मवई मजरे अफोई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें से एक ज्ञान सिंह निवासी अडार पर मजरे टिकरी कमालपुर जिला कौशाम्बी की हालत काफी नाजुक थी। जिसको इलाज के लिए कौशाम्बी ले जाया गया। जहां पर रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी हथगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि जब घटना की खबर परिजनों को लगी तो घरों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here