कानपुर। श्री संतोषी माता शिव मंदिर किदवई नगर स्थित बाबूपुरवा कॉलोनी कानपुर में श्री राधा अष्टमी पर्व जन्म महा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमे संकीर्तन एवं 56 भोग प्रसादी कढ़ी चावल का दिव्य प्रसाद भी समस्त भक्तगणों एवं कॉलोनी वासियों को वितरित किया गया।
भक्तों ने राधा रानी और बांके बिहारी जी के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमें सभी भक्तगण सुंदर भजन पर ये कहते झूम उठे हम हो गए राधा रानी के भक्तों का ऐसा मानना है कि जो बोले राधा राधा रानी उसके मिट जाते है सारे संकट। सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपना अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी गण समस्त कार्यकारिणी सदस्य गण एवं समस्त भक्तगण और आचार्य अतुल कृष्ण शास्त्री के द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया।