संवाददाता,घाटमपुर।थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र सागरपुरी केडीए 90 कालोनी निवासी 60 वर्षीय पुत्तन बाजपेयी नौबस्ता स्थित एक गैस एजेंसी में सिलेंडर ढुलाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।पत्नी मिथलेश घर में अपने बेटा रिशू के साथ रहती है। परिजनों के मुताबिक मिथलेश कैंसर की बीमारी से ग्रसित है, जिनका इलाज बीते समय से चल रहा है। घर की आर्थिक स्थित कमजोर होने के चलते पुत्तन काफी परेशान रहते थे। बीते दिन बेटे रिशू के सजेती थाना क्षेत्र के बांध गांव जाने के बाद पुत्तन ने बुधवार को कमरें में लगे पंखे में अंगोछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दें दी। पत्नी मिथलेश ने ज़ब पति को देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसने शोर मचाया शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुखद घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। सेन पश्चिम पारा थाना कार्यवाहक प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी से तंग आकर वृद्ध ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। हालांकि फोरेंसिक टीम को बुजुर्ग के पास से सुसाइड नोट नही मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।