उन्नाव।ट्रांसफार्मर में फ्यूज सही कर रहा संविदा कर्मी लाइनमैन 11000 लाइन के करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बांगरमऊ क्षेत्र के इस्माइलपुर आंबापारा के नयागांव गाँव निवासी राहुल 27 पुत्र कल्लू बिजली विभाग में संविदा कर्मी कर्मी लाइनमैन है। इसी क्रम में वह आज मंगलवार शाम को बांगरमऊ संडीला मार्ग पर स्थित काजीपुर गांव में 11000 लाइन के पोल पर ऊपर चढ़कर बिना विभाग को सूचना दिए ट्रांसफार्मर का फ्यूज बना रहा था। तभी अचानक बिजली आ गई और वह हाई टेंशन करंट की चपेट में आकर विद्युत पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।