उन्नाव।विद्यालय पढ़ने गए एक छात्र को अध्यापिका द्वारा डंडों से जमकर पीटा गया। घर पहुंचने पर पिता ने पुत्र की हालत गंभीर देख पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रबडी निवासी अनिल कुमार पुत्र लीला ने गंजमुरादाबाद चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह नितांत ही गरीब व्यक्ति है और अपने चार बच्चो को मेहनत मजदूरी कर किसी तरह पाल रहा है तथा उसकी पत्नी भी नही है। बीते 9 सितंबर को उसके दो बच्चे सुधांत व सुभाष नजदीकी प्राथमिक विद्यालय हीरामन पुरवा पढ़ने गए हुए थे। जहां की अध्यापिका द्वारा उसके 6 वर्षीय पुत्र सुधान्त की डंडों से जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा तो बेहोस हो गया। इस दसा में उसके बूढ़े पिता ने बच्चे का इलाज करवाया जिसके बाद ही बच्चे को होस आया।शाम को ज़ब वह मजदूरी कर घर लौटा तो घटना की जानकारी हुई तो पिता ने चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देकर अध्यापिका को नामित कर कार्यवाही की मांग की है।