उन्नाव।गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे किशोर के घर पहुंचकर सपा जिलाध्यक्ष ने परिजनों को सांत्वना दी।बीते आठ दिन पूर्व साथियों के साथ पशुओं को चराने गया किशोर गंगा में नहाने के दौरान डूब गया था।ज्ञात हो कि बीते दो सितंबर सोमवार को फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम मक्काखेड़ा निवासी शैलेन्द्र यादव का लगभग सत्रह वर्षीय पुत्र मोहित साथियों के साथ गंगा नदी की उप धारा के समीप अपने पालतू पशुओं को चराने गया था।जहां शाम को गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से मोहित गंगा में डूब गया था।किशोर के डूबने की खबर मिलने पर जहां थाना पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से किशोर की खोजबीन शुरू कराई वही घटना के दूसरे दिन शाम को गांव पहुंचे सफीपुर उप जिलाधिकारी नवीन चन्द्र ने घटना स्थल का जायजा लेकर एस डी आर एफ की टीम से खोज कराने के निर्देश दिए थे। एस डी आर एफ की टीम ने गंगा नदी में कई किलोमीटर तक किशोर की तलाश की किन्तु उसका कोई सुराग नहीं लगा।घटना के आठ दिन बाद आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश यादव लाव लश्कर के साथ मक्का खेड़ा गांव पहुंचे तथा किशोर के पिता शैलेंद्र यादव समेत परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण एवं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।