संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र गांव रायपुर निवासी ओमप्रकाश 46 मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।ओम प्रकाश की शादी बीते कई वर्ष पहले हुई थी। शादी के एक महीने बाद पत्नी मायके वापस चली गई थी, जिसके बाद पत्नी वापस नही लौटी। मृतक के पिता बैजनाथ ने बताया कि बेटा नशे का आदि हो गया था। जिसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था। वह अपने साले के यहां घाटमपुर में रहने लगे थे। उनका बेटा घर पर अकेला रहता था। बेटे ने बीते तीन दिन पहले घर पर कमरे के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच कराकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम को युवक के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है।पिता बैजनाथ ने बताया कि पत्नी के जाने के बाद उनका बेटा परेशान था उसने बीते दो वर्षों में लगभग पांच बार फांसी लगाकर जान गंवाने का प्रयास किया है,लेकिन घटना मौके पर कोई न आ गया। या किसी ने देख लिया जिससे युवक की जान बचती रही, लेकिन इस बार घर पर अकेला होने से युवक ने फांसी के सहारे मौत को गले लगा लिया।