संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव टिकवांपुर निवासी मजदूर पंकज पुत्र राजबहादुर ने सजेती पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि रविवार दोपहर बीरबल अकबरपुर गांव में इंटरलॉकिंग बिछाने के दौरान उसी गांव निवासी दबंग अमित व अतुल पुत्र नामालूम ने अपने दरवाजे पर मनमाफिक इंटरलॉकिंग बिछाने का दबाव बनाया जिस पर पंकज ने ठेकेदार से बात करने की बात करने लिए कहा कि अगर हमारा ठेकेदार कह देगा वहीं हम इंटरलाकिंग बिछाएंगे पर अमित व अतुल ने मेरी एक भी नहीं सुनी, और मुझे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही मेरा मोबाइल तोड़ दिया तथा घसीट कर घर के भीतर ले गए जहां मुझसे सादे कागज में साइन करवा लिए! पीड़ित पंकज की शिकायत लेकर सैकड़ों मजदूरों के साथ थाना सजेती पहुंचे फौजी भारत भूषण शंखवार ने सजेती पुलिस से दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
देखे कॉपी।






