क्राइम,अहमदाबाद। एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड के बीच झगड़ा हुआ है. जिसमें डोमेस्टिक अराइवल लेन दो-तीन के पास यात्रियों को लेने आए टैक्सी चालक को लेन 6 पर जाने को कहा इतने में चार टेक्सी ड्राइवरो ने इक्कठा होके सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर धमकी दी. इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने चार टैक्सी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरदारनगर निवासी 22 वर्षीय सादिक दरवेशी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सिक्योर वन सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर काम करते हैं।शनिवार सुबह 6 बजे डोमेस्टिक एयरपोर्ट वेल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट अराइवल लेन 1 से 6 तक निगरानी में मौजूद थे। उस समय उनका सुरक्षा गार्ड संदीप लेन 2 और 3 पर टैक्सी चालकों को लेन 6 पर जाने के लिए कह रहा था। तो महेंद्र ओडे, प्रवीण ओडे, अजीत ओडे और राजू ओडे नाम के टैक्सी ड्राइवर एकजुट हो गए और मारपीट की. तो जब सादिक भाई वहां पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे, तो ये चारों एकजुट हो गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, हाथ में पहनने वाली तलवार सिर पर लगने से वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद ये चारों धमकी देकर भाग गये। तो इस मामले में सादी दरवेशी ने एयरपोर्ट थाने में महेंद्र ओड, प्रवीण ओड, अजीत ओड और राजू ओड के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.