उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव सैंता के मजरा जियन खेड़ा में अभी तक कुछ घरों के सामने नाली तक नहीं बनी है जिससे घरों का पानी नहीं निकल पा रहा है। आगे पीछे के घरों के लोग भी मिट्टी आदि डालकर गन्दा पानी नहीं निकलने देते। नाली न बनी होने के कारण घरों का पानी यदि किसी तरह बाहर निकाला गया तो गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग गाली गलौज के साथ मारपीट करते हैं। ग्रामीणों ने ब्लाक स्तर के अधिकारीयों बी डी ओ,ग्राम सचिव, ए डी ओ पंचायत से लेकर तहसील तथा जिला प्रशासन तक के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं हुआ। जिसके कारण शनिवार को तहसील दिवस में फिर प्रार्थना पत्र देकर नाली निर्माण की मांग करते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। गांव में नाली तक न बना होना ग्राम सचिव व जनप्रतिनिधियों की खाऊ कमाऊ नीति की ओर इशारा कर रहे हैं। गांव निवासी उमाकांती , विशुना, रोशनी और रामजीवन आदि ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उनके घरों के आगे तथा पीछे नाली बनी है बीच में नाली में मिट्टी डालकर दबंगों ने बंद कर दिया जिससे घर का गन्दा पानी नहीं निकल पा रहा है। गांव की स्थिति स्वयं बयां कर रही है कि ग्राम सचिव से लेकर ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी गांव के विकास और समस्या के प्रति कितने सजग है। ग्रामीणों ने तहसील दिवस में दिए प्रार्थना पत्र से समस्या से निजात की आश लगाई है।