बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 119वाँ स्थापना दिवस

0
70
Oplus_131072

उन्नाव।जनपद का अग्रणी जिला बैंक बैंक ऑफ इंडिया ने आज दिंनाक 07.09.2024 को अपना 119 वाँ स्थपाना दिवस मनाया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक प्रबंधक ने बैंक ऑफ इंडिया RSETI में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। इस अवसर पर अचलिक प्रबंधक ने बताया कि उन्नाव जनपद में बैंक ऑफ इंडिया की २५ शाखाएं हैं। सभी शाखाओं को गुणवत्ता पूर्ण ग्राहक सेवा हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं। बैंक ऑफ इंडिया सभी ग्राहकों को सुगम , सरल एवं त्वरित बैंक सेवाएँ देने हेतु कटिबद्ध है। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया , सरकार द्वारा प्रायोजित सरकारी योजनाओ में जिले में सर्वाधिक ऋण किये हैं , प्रधान मंत्री मुद्रा योजना , प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना , एक जनपद एक उद्पाद , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना , प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना इत्यादि योजनाओ में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 759 लोगों को 20.55 Cr लोगों को ऋण वितरित किये जा चुके हैं। बैंक ऑफ इंडिया प्रधान मंत्री जहाँ धान योजना , सुरक्षा बीमा योजना , जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत सभी लोगों को आच्छादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह , धर्मेन्द्र द्विवेदी , इत्यादि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here