बिधनू नहर में डूबा युवक,22 घंटे बाद 5 किमी. दूर मिला युवक का शव

0
41
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू रामगंगा नहर में साथी के साथ शराब पीने के बाद नहर में नहाने के लिए कूदा युवक नहर में डूबकर लापता हो गया था। लगभग 22 घंटे बाद युवक का शव नहर में लगभग पांच किमी.दूर उतराता मिला,पीएसी व गोताखोरों की टीम की पुलिस को शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है! बिधनू थाना क्षेत्र दलनपुर गांव निवासी राकेश राजपूत 40 अविवाहित मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनो ने बताया कि राकेश अपने साथी पप्पू के साथ घर से निकला था, बीते शनिवार दोपहर लगभग 2.30 बजे राकेश व पप्पू बिधनू थाना क्षेत्र के जमरेही पुल के पास बैठकर शराब पी रहे थे। कुछ देर ही बाद राकेश ने नहर किनारे कपड़े उतारकर नहर में नहाने के लिए नदी में कूद गया नशे के चलते राकेश नहर में डूबने लगा।जिसे देख साथी पप्पू ने मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास लोग नहर किनारे पहुंचे। लेकिन तब तक राकेश नहर में डूबकर लापता हो गया था। घटना की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने साथी पप्पू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में युवक की तलाश शुरू कराई लगभग 22 घंटे बीतने के बाद युवक का शव पांच किमी.दूर मिला जिसकी सूचना पीएसी व गोताखोरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रोते बिलखते परिजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here