ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल ने महोत्सव शुभारम्भ करने की किया घोषणा

0
37
Oplus_131072

कानपुर।स्थित दि लैंडमार्क होटल में ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल ने अपने पुनर्निर्मित प्रारूप में लकी लक्ष्मी महोत्सव का शुभारंभ करने की घोषणा किया।जिसका थीम है गेट ब्लेस्ड बी लकी।लकी लक्ष्मी के संयोजक मनोज झा ने बताया कि कानपुर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने वाला यह महोत्सव एक नया और समृद्ध अनुभव देने का वादा करता है,जिसमें विगत वर्षों की मूल्यवान प्रतिक्रिया को समाहित किया गया है। यह आयोजन आभूषण विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के साथ सीधे संवाद करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है,जिसमें आधुनिक और पारंपरिक तत्वों का समन्वय करते हुए नए डिजाइन और उत्कृष्ट शिल्पकला का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय आभूषण उद्योग को पुनर्जीवित करना और प्रतिभागियों के लिए अपार अवसरों और सौभाग्य का द्वार खोलना है। जहां आकर्षक इनामों,रोमांचक प्रतियोगिताओं और विभिन्न गतिविधियों के साथ,यह महोत्सव खुदरा विक्रेताओं की दृश्यता बढ़ाने,बिक्री को प्रोत्साहित करने और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।
इस उत्साह को और बढ़ाते हुए, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंची। यह महोत्सव ग्राहकों को कई सुनहरे मौके प्रदान करेगा,जिनमें सुनिश्चित उपहार जीतने के अवसर और समय-समय पर, साप्ताहिक एवं बंपर पुरस्कार एवं लकी ड्रॉ भी शामिल हैं। इस उत्सव के उत्साह को और बढ़ाते हुए मौके पर अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, लकी लक्ष्‍मी महोत्सव का हिस्सा बनकर मैं बेहद प्रसन्न हूं। आभूषण और समृद्धि के इस भव्य उत्सव को देखकर मन खुश हो जाता है। यहां जो रचनात्मकता और सौंदर्य देखने को मिल रहा है,वह सचमुच अद्भुत है और मुझे विश्वास है कि यह महोत्सव सभी को प्रेरित और प्रसन्न करेगा।
यह महोत्सव 12 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 26 नवंबर 2024 तक चलेगा।
इस मौके पर चेयरमैन सैय्यम मेहरा,निदेशक कमल सिंघानिया,जोनल अध्यक्ष डा. रवि कुमार आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here