शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
34
Oplus_131072

कानपुर। एन.एल.के.ग्रुप ऑफ स्कूलस में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कानपुर स्थित लाजपत भवन में हुआ। ग्रुप की समस्त शाखाओं के 55 कर्मयोगियों को उनकी 10 वर्ष से अधिक सेवाओं के लिये उन्हें मोमेंटो,नकद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। जिसमें 38 एजूकेटर,8 एडमिन एवं 9 मल्टीटास्किंग स्टाफ रहा।सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. एन. सभ्भरवाल पूर्व पुलिस महानिदेशक जम्मू-कशमीर तथा विशिष्ट अतिथियों में मिती घई,मयंक बाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों नें अपने सम्बोधन में कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता है। उसे अपने दयित्वों का निर्वाहन बड़ी जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ निभाना है। तभी स्वस्थ्य समाज का निमार्ण हो सकेगा।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक एवं एन.एल.के.ग्रुप ऑफ स्कूलस के निदेशक डा. अभिषेक चतुर्वेदी जी ने किया। बीना सभ्भरवाल को श्रद्धांजलि संचिता कपूर नें दी तथा खुसरों बैण्ड का स्वागत पल्ल्वी चंद्रा ने किया। वही सम्मानित होने वाले कर्मयोगियों में सर्वप्रथम संचिता कपूर,पल्लवी चन्द्रा,संतोष मिश्रा, कंवलजीत कौर,दुर्गेश दिक्षित,ज्योति कलसी,अल्का श्रीवास्तव,नेहा मेहरोत्रा,सजंय चतुर्वेदी,राहुल त्रिवेदी,
नीता ठाकुर,चन्दन सेन गुप्ता, अंजन सेन गुप्ता,अंकित बाजपेयी,नीना तिवारी,साधना आहूजा,राम प्रकाश शर्मा,अरविन्द,आनन्द,मोहित यादव,वर्तिका,दीप्ती सिंह,संजय पालीवाल,प्रदीप निगम,भावना अग्रवाल सहित 55 कर्मयोगियों को पुरस्कृत किया गया। देश- विदेश में प्रसिद्ध खुसरो बैण्ड ने सूफी गायन की प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर समस्त प्रेक्षागार के दर्शकों की तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह,रूमा चतुर्वेदी,फातिमा डिस्लिवा,
प्रियंका द्विवेदी,अवधेश त्रिपाठी,अर्चना टंडन,पुनीता टुटेजा,मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एवं संजय अवस्थी समस्तप्रधानाचार्य,को-आडिनेटर,सुपरवाइजर्स आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here