आज निर्धारित मार्गों पर गश्त करेगा चुप ताजिया जुलूस

0
31
Oplus_131072

फतेहपुर। ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष चैधरी मोईन उद्दीन राईन ने बताया कि कल (आज) प्रातः आठ बजे इमामबाड़ा चूड़ी वाली गली से चुप ताजिया व अलम का जुलूस निकलेगा। जो अपने परंपरागत रास्तों पर गश्त करेगा।

उन्होने बताया कि जुलूस चूड़ी वाली गली से उठकर मस्जिद दलालन स्थित मुस्लिम चैक होते हुए लाला बाजार से होकर रायल टेलर्स के सामने से होते हुए एमआईसी रोड, इमिलियाबाग से गुजर कर बिंदकी बस स्टाप के समीप स्थित कर्बला में दो बजे पहुंचकर समाप्त हो जाएगा। जुलूस में महिला व पुरूष दोनों शामिल होंगे। जुलूस में तकरीर तकरीर का प्रोग्राम जनपद व गैर जनपदों से तशरीफ लाए मौलानाओं द्वारा किया जाएगा। उन्होने बताया कि पहली तकरीर लाला बाजार स्थित मोनिस मैरिज हाल में होगी। दूसरी तकरीर लाला बाजार स्थित ऊंची वाली मस्जिद, तीसरी तकरीर रायल टेलर्स के सामने व चैथी तकरीर मुस्लिम इंटर कालेज के समीप स्थित चैराहे पर होगी। कार्यक्रम आयोजक कसीम अब्बास होंगे। कमेटी ने जुलूस के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here