बिंदकी,फतेहपुर।कोतवाली बिंदकी कस्बे के रहने वाले एक लगभग 25 वर्षीय युवक की औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हत्या कर दी गई। युवक का शव एक घर के बेसमेंट में मिला है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुरूप बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मुगलाही के रहने वाले युवक मेराज अंसारी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रियाज अंसारी की रात में औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अशोकनगर बबनपुर में एक घर में हत्या कर दी गई। युवक का शव घर के बेसमेंट में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर चोट व कटे के निशान थे। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा। औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली बिंदकी पुलिस को हत्या के मामले की सूचना दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। परिवार के कई सदस्य औरैया जनपद के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए औरैया जनपद के अजीतमल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक की शादी 6 माह पहले हुई थी ।