फर्जी आईडी व स्मार्ट कार्ड बनाने वाला जालसाज लखनऊ से गिरफ्तार,साइबर फ्राड की घटना की जांच में साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त

0
35
Oplus_131072

फतेहपुर। साइबर फ्राड की घटना की जांच में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी आईडी व स्मार्ट कार्ड बनाने वाले जालसाज को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम साइबर थाने फतेहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/24 घारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट की विवेचनात्मक कार्यवाही कर रही थी। जिसमें आईडी व स्मार्ट कार्ड की कूट रचना में संलिप्त अभियुक्त प्रताप पाल पुत्र बैजनाथ पाल निवासी म0नं0 555 क/203 कनौसी थाना मानकनगर जनपद लखनऊ का नाम प्रकाश में आया। पुलिस उसकी खोज में लग गई और जनपद लखनऊ के थाना मानकनगर अन्तर्गत तालकटोरा रोड स्थित प्रताप इंटरप्राइजेज दुकान से

पुलिस टीम की गिरफ्त में जालसाज।

गिरफ्तार कर लिया। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त प्रताप पाल कम्प्यूटर के माध्यम से पुलिस सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की आईडी व स्मार्ट कार्ड की कूटरचना करके कतिपय अपराधियों द्वारा गलत नाम पता से पुलिस या अन्य विभाग की आईडी/स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर साइबर ठगी की घटनाएं कारित करता था। पुलिस ने उसके पास से पुलिस सहित अन्य विभाग कूटरचित निर्मित आईडी, स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड 159, कम्प्यूटर सीपीयू व एक रसीद बुक भी बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, का0 प्रवीन सिंह व का0 अजय कुमार शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here