क्राइम,अहमदाबाद।नारोल में खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और पति यह कहकर डांटता था कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता ,इसी बीच शनिवार की रात खाना खाने को लेकर पति का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया,झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी,जिसके बाद पति नारोल पुलिस स्टेशन पहुंचा और कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है पुलिस ने जांच की तो पत्नी की हत्या किये जाने की बात सामने आई, नारोल पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है,उर्मीलाबेन व्यास अपने परिवार के साथ दुर्गानगर, में रहती थीं। उनके बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा हैं। सबसे बड़ी बेटी प्रजनाबेन की शादी 28 अप्रैल 2024 को मेहसाणा के प्रदीप कुमार वनकर से हुई थीं। प्रदीप कुमार गांधीनगर में एक कंपनी में काम करता है। इसी बीच एक महीने पहले प्रदीप अपनी पत्नी प्रज्ञा के साथ नारोल शाहवाड़ी इलाके में किराए पर रहने आया था. जहां पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. इसी बीच शनिवार रात को प्रज्ञा ने खाना बनाया और जब प्रदीप घर आया और खाना खाने बैठा तो उसने यह कहकर झगड़ा कर लिया कि उसे खाना बनाना नहीं आता. झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रदीप ने गला घोंटकर प्रज्ञा की हत्या कर दी। जिसके बाद प्रदीप खुद नारोल पुलिस स्टेशन पहुंचा और कहा कि मेरी पत्नी को मैंने ही मारा है. तो पुलिस ने तुरंत प्रज्ञा के परिजनों से संपर्क किया और शव को पीएम के लिए भेज दिया. दूसरी ओर, प्रज्ञा की मां उर्मीलाब ने अपने दामाद प्रदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।





