क्राइम,अहमदाबाद।नरोडा में एएमसीटीएस बस स्टैंड के सामने शौचालय की दीवार पर एक बाल्टी में दो दिन का नवजात शिशु मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी पुरुष या महिला ने जन्म छुपाने के लिए बच्चे को छोड़ दिया, नरोडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कैसे मिली जानकारी जाने।
21 वर्षीय गोविंद बहादुर सेठी नरोडा हरजी देसाई चाली में रहते हैं और एक डेंटल क्लिनिक में काम करते हैं। शनिवार शाम को काम से छूटने के बाद नरोडा बस में बैठकर एएमसीटीएस बस स्टैंड पर उतरे थे। इसके बाद जब वह बस स्टैंड के सामने बने शौचालय में गए तो एक बाल्टी शौचालय की दीवार रखी हुई थी। उसमे से एक को बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी,उसने बाल्टी उतारकर अंदर देखा तो उसे एक नवजात शिशु मिला। जिससे पता चला कि एक मां ने बच्चे के जन्म को छुपाने के लिए उसे यह पर छोड़ दिया है, गोविंद भाई ने इस मामले की जानकारी नरोड़ा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बच्चा दो दिन का लग रहा था,पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





