गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश जी का प्राकट्य दिलाता है सभी तरह की ऋद्धि सिद्धि:- प. ऋषि कांत मिश्र”शास्त्री”

0
58
Oplus_0

उन्नाव।श्री गणेश चतुर्थी का प्रसिद्ध पर्व हर्षोल्लास के साथ दिनांक 7 सितम्बर शनिवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक इसके बाद 10/30 बजे से दोपहर 12/30 बजे तक शुभ मुहूर्त में करें । शुभ मुहूर्त में किए जाने वाले पूजन अर्चन से व्यक्ति निश्चित ही सफलता प्राप्त करता है । जिससे महापुण्य फल की प्राप्ति होती है । गणेश चतुर्थी दिनांक 7 सितम्बर शनिवार को इसे ढेलहिया चौथ भी कहा जाता है । आज से गणेश महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों के यहां भगवान श्री गणेश जी अपनी कृपा दृष्टि सदा सत्य के साथ में प्राप्त होगी। अपनी परम्परा अनुसार 5 दिन ,7 दिन ,9 दिनो तक विधि विधान से पूजा करें। सभी सनातनी धर्मावलंबी भक्तों को अनन्त चतुर्दशी की तिथि को विधि विधान से पूजन अर्चन वंदन करते हुए वस्त्रादि, मिष्ठान, दक्षिणा अर्पण कर सदमार्ग पर चलने का आशीर्वाद प्राप्त करें। भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा करने के पश्चात गंगा नदी अथवा बहते हुए जल में मूर्ति प्रवाहित करने से वर्षान्त सुख और शांति ,समृद्धि आरोग्यता दिलाने के साथ इच्छित मनोकामना भी पूरी होती है । भगवान गणेश जी ऋद्धि सिद्धि सहित सभी भक्तों पर कृपा करते रहते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here