संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुशल निर्देशानुसार अपराध, जरायम रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वारंटी,वांछितअपराधियों की गिरफ्तारी के महाअभियान को सफल बनाते हुए थाना सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह, एस.आई.अशोक तिवारी,हेड कांस्टेबल राजमणि द्वारा,फरार चल रहे डी.पी. एक्ट के वांछित अभियुक्त नरेश कुमार निषाद पुत्र रामपाल निषाद 25 निवासी गांव सिरसा मजरा क्योंटरा को खास मुखबिर सूचना से गिरफ्तार कर भेजा जेल!