कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल रेफर

0
40

संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ रमईपुर मार्ग में बीती देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत हो गईं जब कि एक घायल हो गया जिसका गंभीर हालत में इलाज जारी है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया भीतरगांव सीएचसी जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना के बाद दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा कानपुर, साढ़ थाना क्षेत्र कोरथा गांव निवासी छोटू पुत्र सुंदरलाल दिवाकर 20 गुरुवार देर रात अपने चचेरे भाई अश्वनी पुत्र राकेश दिवाकर 33 को लेने कानपुर स्टेशन गया था रास्ते से अपने दोस्त खाड़ेपुर निवासी रिंकू को भी साथ ले लिया स्टेशन से चचेरे भाई को लेकर तीनों लोग वापस कोरथा लौट रहे थे,तभी जैसे ही कुंदौली भट्टा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार जोरदार टक्कर मार कर मौके से भाग निकली,जिसमे छोटू पुत्र सुंदर लाल निवासी कोरथा व रिंकु पुत्र राजू दिवाकर खाड़ेपुर मूल निवास देवरी फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गईं वहीं गंभीर घायल अश्वनी को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है साढ़ थाना प्रभारी के पी सिंह ने बताया की दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायगी।

मृतक छोटू की फोटो फाइल।
मृतक रिंकू की फोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here