पांच वरिष्ठ शिक्षक “समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित

0
32

उन्नाव।देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पांच वरिष्ठ शिक्षकों को “समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।

जिला कार्यालय पर आयोजित “समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर जनपद के वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है। पार्टी ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों से बेसिक, जूनियर,माध्यमिक व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले योग्य व अनुभवी वरिष्ठ शिक्षकों का चयन करके उन्हें सम्मानित करने का जो फैसला किया है वह स्वागत योग्य है। पार्टी हर वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम बृहद स्तर पर करेगी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में शिक्षकों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आशुतोष कुमार वर्मा प्रदेश सचिव समाजवादी शिक्षक सभा ने अपने संबोधन में कहा कि धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव जी द्वारा शिक्षकों के हित में जो कार्य किए गए हैं वह कभी भुलाए नहीं जा सकते। नेताजी ने हमेशा शिक्षकों के हित में आवाज उठाई और आज पार्टी उनके सिद्धांतों पर चलकर कार्य को कर रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शरीफ खान कहा कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया है वह बधाई के पात्र हैं। शिक्षक समाज का एक बहुत ही जिम्मेदार और महत्वपूर्ण नागरिक होता है।
इस मौके पर जनपद के पांच वरिष्ठ शिक्षकों में कमलेश नाथ अवस्थी, राजाराम बौद्ध, डॉक्टर सौरभ पटेल, जयपाल सिंह, व फजलुर्रहमान सहित कुल 5 शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रन से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी करीब एक सैकड़ा से अधिक पूरे जनपद से आए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष राजबहादुर चौहान ने सभी शिक्षकों को बैच लगाकर व पटका पहनकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला महासचिव जसवंत सिंह, राकेश कुमार गौतम, रामबली यादव, डॉक्टर सूर्यकुमार पटेल, ब्रह्म कुमार तिवारी, अरविंद कुमार मिश्र, मनोज कुमार यादव, शफीक खां, विवेक शुक्ला, कय्यूम खां सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here