बांगरमऊ,उन्नाव ।ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को उच्च स्तर व गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से ग्रामसभा पर स्थापित ज्ञानालय का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।
ग्राम सचिव जंगबहादुर व ग्राम प्रधान रामसेवक के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में गांव बेहटा कच्छ पहुंचे विधायक श्रीकांत कटियार ने पंचायत भवन में स्थापित ज्ञानालय का फीता काटकर व सरस्वती पूजन कर लोकार्पण किया इस दौरान विधायक ने शिक्षा के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम में बी डी ओ दीपशिखा वर्मा ने ज्ञानालय की उपयोगिता बताई साथ ही ग्रामीणों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश कुमार,कुलदीप,संजीव यादव आदि सहित कई ब्लाकर्मी व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।