भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस

0
24
Oplus_0

उन्नाव।प्रेमनगर शुक्लागंज स्थित सनलाईट किड्स स्कूल में आज शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने संस्थान के डायरेक्टर सर अमित रावत को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया एवं सभी शिक्षकों के साथ केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर रावत ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चला आ रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। रावत ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुधा प्रजापति, प्रियंका गुप्ता, शाजिया बेगम तथा ईशा इसरत को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्र जीशान ने गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। वहीं छात्राओं ने भी एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर ओजस्वी मिश्रा, जानवी, विराज सिंह, सला खान, अलसीफा, दृष्टि, वेधिका साहू, विनायक मिश्रा, अंश सिंह, सुबूर, अद्रीका शर्मा, सारांश वर्मा, गौरांश, मोहम्मद जुहैर, फैजान, अनन्या गुप्ता, अविका सिंह, अनंत सिंह रावत आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका गुप्ता एवं आभार सुधा प्रजापति ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here