यू०पी के फतेहपुर, ।हसवा क्षेत्र के थरियांव में सदर विधानसभा से सपा विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने जनता की समस्याओं को देखते हुए सीसी रोड का उद्घाटन कर जनता के हवाले कर दिया। विधायक ने कहा कि शहर व क्षेत्र की 50 रोड़ों का लोकार्पण आज हुआ। विधायक ने कहा की हर सड़क सीसी रोड की बन जाने से सड़कों पर गड्डा नहीं होगा।
50 रोड़ों की लागत करीब 6.50 करोड़ की कीमत से रोड़ों का उद्घाटन किया गया। इस पर सपा विधायक ने कहा कि हमारी सरकार नहीं होने के बाद भी वह जनता की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं और जो भी काम जनता के हक में होगा उसको पूरा करने का काम किया जा रहा। और करते रहेंगे।
वहीं थरियांव के जी टी रोड (मेन रोड़) से विजय के घर तक सीसी रोड बनवाकर जनता के हवाले कर दिए। सपा विधायक ने कहा कि मेरे काम को लेकर भाजपा नेता खुश नहीं हैं।इसीलिए उनके द्वारा कराए जा रहे कार्य पर उंगली उठाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने उनको जिस तरह अपना प्यार देकर विधायक बनाया है।उस पर खरा उतरने का काम कर रहा हूं।विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग उनकी विधानसभा में कोई भी विकास कार्य नहीं होने देना चाहते फिर भी पूरी ईमानदारी से बिना भ्रष्टाचार के जनता की सेवा कर रहा हूं। लोगों का कहना था कि इस रोड़ में बरसात में पानी भरा रहता था। और कीचड़ भी खूब रहता था।और बच्चो को स्कूल आने जानें में बहुत समस्या होती थी।इस मौके पर रामौतार यादव (शिक्षक),अजय कुमार लोधी इंद्रजीत लोधी अनूप सिंह,(प्रधान), भोला अनाड़ी , अवधेश लोधी , सनी लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।