आल्हा गायन के साथ राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

0
39
Oplus_0

उन्नाव।सिकन्दरपुर सरोसी ब्लाक की ग्राम पंचायत परियर में भदई अमावस्या पर लगने वाले मेला का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम में आल्हा गायन के साथ राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के सभी पदाधिकारियों का हुआ स्वागत सम्मान , मेला में सदर विधायक पंकज गुप्ता के सुपुत्र प्रखर गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सिकन्दरपुर सरोसी ब्लाक की ग्राम पंचायत परियर में भदई अमावस्या मेला में प्रख्यात गायकों द्वारा वीर रस से भरपूर आल्हा ऊदल और उनके वंशजों को याद करते हुए आल्हा का गायन आल्हा सम्राट रेवती लाल दबौली द्वारा प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी अवस्थी, सह मीडिया सह मीडिया प्रभारी विपिन अवस्थी, भाईजी सतीश बाजपेई डिप्टी चेयरमैन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा, प्रदेश प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी के द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउण्डर चेयरमैन श्रवण कुमार पाण्डेय जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफवी जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मो . जमाल जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हबीब अल्वी जी, जिला अध्यक्ष महेंद्र राज शुक्ला जी, सदस्य खुशनुमा जी, सदस्य लखन जी पत्रकार प्रान्जुल जी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र ओढाकर और बैच लगाकर सम्मानित किया गया। मेला की भव्यता व शोभा बढाने सदर विधायक पंकज गुप्ता जी के सुपुत्र प्रखर गुप्ता जी उपस्थित हुए जिनको राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के सभी पदाधिकारियों और सह मीडिया प्रभारी विपिन अवस्थी ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।श्रवण कुमार पाण्डेय, फैसल रहमान सफवी,प्रखर गुप्ता, ने आल्हा गायक की कला से प्रभावित होकर प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में ग्राम विकास अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव जी का भी विपिन अवस्थी व भाईजी सतीश बाजपेई ने माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। मेला में आए हुए सभी दुकानदारों को भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम में लल्लू कोलवा, राम आसरे प्रजापति, लम्बरदार परियर, विद्या शंकर भूरे लाल नत्थाखेडा सहित भारी संख्या में महिलाओं सहित क्षेत्रवासी व ग्रामवासियों ने आल्हा गायन का आनंद उठाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here