नम आंखों के बीच वरिष्ठ अधिवक्ता सुपुर्द-ए-खाक तीन दशक से अधिक समय तक फौजदारी मामलों के रहे बेताज बादशाह

0
49
Oplus_0

फतेहपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार के आकस्मिक निधन के पश्चात नम आंखों के बीच उन्हें सुपर्द-ए-खाक किया गया। अपने चहेते अधिवक्ता के अंतिम दर्शन व सुपुर्द-ए-खाक करने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिले के वरिष्ठ अधिवकताओ में से एक एवं जाने माने फौजदारी मामलों के विशेषज्ञ, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यां में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले शफीकुल गफ्फार के आकस्मिक निधन के पश्चात मंगलवार को शहर के बिंदकी बस स्टॉप स्थित मस्जिद में नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ाकर सईद गार्डेन स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। अपने चहेते अधिवक्ता के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब

दिवंगत अधिवक्ता को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद दुआ मांगते लोग।

उमड़ पड़ा। जैसे ही उनका शव कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ। लोगों का हुजूम अंतिम दर्शन व सुपुर्दे खाक करने के लिए कंधा देने को उमड़ पड़ा। लोगों ने नम आंखों के बीच उनकी कब्र पर मिट्टी डालकर सुपुर्दे खाक किया। अंतिम क्रिया के दौरान सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, सदर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या एडवोकेट, नगर पंचायत जहानाबाद के चेयरमैन आबिद हसन, डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, शहर काजी कारी फरीद उद्दीन, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम, सभासद मो अयाज़, भोले नवाब, असलम शेरखान एडवोकेट, मो शारिक एडवोकेट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा, शहर उपाध्यक्ष नजमी क़मर, प्रशांत श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों के अलावा आमजनमानस मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here