टैक्स बार एसोसिएशन मेंबर्स को आमंत्रित कर इन्वेस्टमेंट मीट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
42

कानपुर। इनकम टैक्स के आयकर सलाहकारों के साथ प्राइम लैंडबेस प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से ओमैक्स ग्रुप के इन्वेस्ट मीट का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से रत्नेश मिश्रा (सीईओ एंड फाउंडर प्राइम लैंड बेस प्राइवेट लिमिटेड) ने कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के मेंबर्स को आमंत्रित कर इन्वेस्टमेंट मीट का कार्यक्रम आयोजित किया।संघ के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित रत्नेश मिश्रा,अमित रावत एवं उनके साथ आए हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवम अभिनंदन किया। मिश्रा ने बताया कि ओमेक्स के द्वारा पूर्व किए गए प्रोजेक्ट एवम उसके परफॉर्मेंस का उल्लेख किया एवं भविष्य में होने वाले प्रोजेक्ट को सभी मेंबरों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमे कि मुख्य रूप से द्वारिका सेक्टर 19B में ओमेक्स एक 50 एकड़ में एक विश्व स्तरीय खेल प्रांगण के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट में बहु प्रतिष्ठित ताज ग्रुप से भी करार किया गया है। जिसमें पांच सितारा होटल विकसित होगा। ये भी बताया की भविष्य में 2036 के ओलंपिक में जिसकी भारत मेजबानी कर सकता है उसको प्लान करते हुए इस प्रोजेक्ट को डिवेलप किया जा रहा है। इसमें निवेश मात्र साढे 37.5 लाख लाख रुपए से स्टार्ट होती है।इसके उपरांत निवेशक को 37500 प्रति महीने का किराया मिलता रहेगा जब तक आपको पोजिशन नहीं मिलता है।

इस कार्यक्रम में संघ के सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित रहें एवं ओमेक्स के प्रोजेक्ट में अपनी रुचि भी दिखाते हुए कई लोगों ने इन्वेस्टमेंट का आश्वासन भी दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरपत जैन,अजय अग्रवाल, शैलेश शर्मा,जगदीश जायसवाल, शरद सिंघल,आनंद गुप्ता, आशीष जौहरी,आनंद सिंह, दीपक कपूर,शैलेंद्र सचान, संतोष गुप्ता,गोविंद कृष्णा,शशि बाजपेई,डी सी शुक्ला,आर के शुक्ला,प्रदीप द्विवेदी,पंकज पाठक,विमल कटियार,नितिन सिंह,कुलदीप बाजपेई,मुकुंद गुप्ता,प्रशांत रस्तोगी,जगदीश केशवानी,राज कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here