बांगरमऊ,उन्नाव।बीते रविवार की रात खनन माफियाओं के लिए एक सुनहरी रात साबित हुई। इस दौरान जे सी बी मशीन व अनेक ट्रेक्टर ट्रालियों की गूंज सारी रात गूंजती रही किंतु किसी जिम्मेदार की नजर नही पहुंच सकी जिससे प्रशासनिक जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगते दिख रहे है। खनन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बांगरमऊ क्षेत्र में गांव भगवंतपुर गोटपाली व मुस्तफाबाद के निकट रविवार की देर शाम से खनन माफिया सक्रिय हो गए तथा सोमवार की अलसुबह तक जमकर खनन किया गया इस दौरान जे सी बी मशीन भराई कार्य में लगी रही जबकि अनेकों ट्रेक्टर भरान कार्यों में इधर उधर मार्गो धमाचौकड़ी कर मिट्टी डालने का कार्य करते रहे किंतु रातभर चले खनन कार्य पर किसी भी प्रशाशन के जिम्मेदार की नजर नही पहुंच सकी जिससे मिलीभगत से खनन होने की चर्चा हो रही है।वही खनन कार्य में लगी एक जे सी बी मशीन लाइट जलाकर ट्रेक्टर में भरान करती रही जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो को बांगरमऊ क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद का होने का दावा किया जा रहा है हालांकि मीडिया संस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।किंतु सारी रात खनन कार्य होने से स्थानीय जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगते दिख रहे है।