पांच हजार की रिश्वत लेते प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार,संविदा में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे पंद्रह हजार

0
71
Oplus_0

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है। कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मी की होनी थी भर्ती, जिसमें अभ्यर्थी से प्रधानाचार्य ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ प्रधानाचार्य को पकड़कर घाटमपुर थाने लाकर तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

क्या था पूरा मामला
जिला महोबा निवासी धीरज सोनकर ने बताया कि सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में चल रही चतुर्थ श्रेणी के पद की संविदा भर्ती के लिए आवेदन किया था। नौकरी लगने के नाम पर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम प्रकाश वर्मा ने अभ्यार्थी से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कानपुर एंटी करप्शन थाना प्रभारी सुशील पाराशर ने बताया कि धीरज को ज्वाइन कराने के नाम पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम प्रकाश वर्मा निवासी बुढ़ेड़ा थाना सिकंदरा कानपुर देहात ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसपर दोनों के बीच दस हजार रुपए में सहमति बन गई थी। अभ्यार्थी धीरज ने दो दिन पहले पहुंचकर कानपुर एंटी करप्शन टीम को लिखित शिकायत पत्र दिया था। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद टीम कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पकड़कर घाटमपुर थाने ले जाकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

रिश्वत आरोपी कार्यवाहक प्रधानाचार्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here