संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के बम्बुराहा गांव निवासी शिव प्रताप 25 अपने घर से बीते 26 अगस्त को बाइक से निकला था। जिसके बाद युवक घर वापस नही लौटने पर काफी खोजबीन की। 24 घंटे बाद घाटमपुर थाने पहुंचकर परिजनों ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस को कानपुर देहात के मूसानगर के पास कुरारा यमुना पुल के पास एक लावारिस मिली थी। बाइक के नंबर से परिजनों को सूचना दी,मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक के नदी में कूदने की आशंका पुलिस से जताई है। पुलिस ने गोताखोर व स्टीमर की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया लगभग 48 घंटे से जारी सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस यमुना नदी में युवक की निरंतर तलाश कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की अशंका के चलते युवक की नदी में तलाश की जा रही है। लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं मिली है
पुलिस की जांच युवक का घर से निकलने से पहले उससे पत्नी से विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है, कि कहीं पत्नी को परेशान करने के लिए युवक ने यमुना पुल पर बाइक खड़ी करके कहीं चला तो नहीं गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।