मंदिर में चोरी का सफल अनावरण कर,सजेती पुलिस ने माल बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

0
50
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव मऊनखत टिकवांपुर रोड स्थित ककऊ देव बाबा मंदिर से बीते 24 सितंबर की रात दो बजे मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर से51किलो के एक पीतल के बड़े घंटा समेत ढाई कुंतल छोटे घंटे चोरी कर ले गए, मंदिर के पुजारी रामनारायन दीक्षित 65 निवासी गांव पतरसा थाना गजनेर ने सुबह 25 सितंबर को थाने पहुंचकर तहरीर दी जिस पर सजेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मंदिर रोड निकले 20 वाहनों को संदिग्ध मानते हुए तालाश शुरू किया जांच पड़ताल के बाद एक संदिग्ध वाहन इको वाहन संदेह के घेरे में आया जिसको घाटमपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर से लेकर थाने आई, इधर पुलिस ने आस पास क्षेत्र में सिविल पोशाक में पुलिस गश्त बढ़ाते हुए मुखबिरों को 24 घंटे संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए कहा तभी इसी बीच 29 सितंबर को खास मुखबिर द्वारा सजेती थाना क्षेत्र के गौरैयनपुर के जंगल की ओर जाने वाले तीन संदिग्धों की जानकारी सजेती पुलिस को मिली मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने देखा कि तीन संदिग्ध लोग जंगल से बोरी में कुछ लेकर आ रहे हैं पुलिस तीनों हिरासत में लेकर बोरी बोरी खुलवाया तो उसमें देखा तो एक बोरी में एक बड़ा पीतल घंटा और दूसरी बोरी में 23 पीतल घंटे बरामद किए पुलिस की पूछ तांछ में अपना नाम (1)विमल कुमार पुत्र रायबहादुर निवासी रंजीतपुर23 (2) आनंद कुमार पुत्र राजकिशोर 25 (3) पुष्पेंद्र कुमार पुत्र करण सिंह निवासी गांव सलामतपुर19 तीनों घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं! पुलिस की पूछतांछ में आरोपियों ने ककऊ देव बाबा मंदिर से घंटे चोरी को कबूल करते हुए एक साथी अतुल पुत्र राजकिशोर निवासी गांव रंजीतपुर को भी चोरी में शामिल बताया है! सजेती पुलिस ने मंदिर से घंटे चोरी का सफल अनावरण करते हुए चोरी का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर,प्रेस नोट जारी कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है! बचे एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

सी सी टीवी फुटेज में कैद हुई इको गाड़ी से चोरी का हुआ पूरा खुलासा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here