फतेहपुर। दिव्यांग के मकान पर कुछ दबंग अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर पीड़ित दिव्यांग ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में दिव्यांग अकील अहमद पुत्र स्व. नूर मोहम्मद निवासी ग्राम किशुनपुर परगना एकडला तहसील खागा ने बताया कि ग्राम किशुनपुर में उसका बुजुर्गी मकान है। जिसमें 1/3 अंश उसका है। जिस पर वह काबिज व दाखिल है। 2/3 अंश पर गुलनाज पुत्री स्व. मोहम्मद अमीन पत्नी अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला लाला बाजार शहर
डीएम को शिकायती पत्र देने जाता दिव्यांग पीड़ित।
कोतवाली व मो. वकील पुत्र मो. यूसुफ, मो. शमशाद पुत्र स्व. मोहम्मद मोईन, मो. अफजल पुत्र स्व. कुफैल, मो. एजाज पुत्र स्व. मो. अहमद का बराबर-बराबर अंश रहा है। गुलनाज के पिता ने अपने हिस्से के मकान को मोहम्मद इस्माइल पुत्र स्व. दीन मोहम्मद निवासी ग्राम किशनपुर को विक्रय कर दिया था। मो. इस्माइल अपनी दबंगई के बल पर उसके 1/3 अंश पर भी कब्जा करना चाह रहा है। 25 अगस्त को इस्माइल व उसके साथियों ने मौके पर आकर उसके मकान की छत गिरा दिया और जबरन कब्जे का प्रयास किया। मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर गाली-गलौज भी की। इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।