शिव मन्दिर में बने नाग की मूर्ति को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा श्रद्धालुओ में रोष पुलिस जॉच में जुटी

0
60

उन्नाव।सैकड़ो ग्रामीणों के धार्मिक आस्था का केंद्र बने एक शिव मंदिर के अंदर अराजक तत्वों द्वारा ईंट पत्थरों से मूर्ति को तोड़ दिया गया । जिससे आसपास कई गांवों के लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में मंदिर की सफाई आदि कराकर माहौल शांत करने का प्रयास किया गया।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा मटुकरी निवासी ग्रामीण मनोज राठौर के खेत में एक पुराना नागेश्वर महादेव मंदिर बना हुआ है । मंदिर में शिवलिंग की मूर्ति स्थापित है। इसी शिवलिंग पर दो फन वाले सांप की मूर्ति बनी हुई थी । जिसे मंगलवार की रात में कुछ अराजक तत्वों ने ईंट पत्थरों से तोड़ दिया। बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचे लोगो ने जब यह दृश्य देखा तो यह बात आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई तथा मौके पर सैकड़ो लोग एकत्र हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन फानन में ग्रामीणों से बातचीत कर मंदिर की सफाई कराई तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया।

धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य के होने के बाद से आस पास के गोसाकुतुब, मटुकरी,नेवादा, आसायस आदि गांवों के सैकड़ो ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।
इस मंदिर के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि तकरीबन 30 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर एक नाग प्रजाति के सांप को देखा गया था । जो इसी स्थान पर कई दिनों तक बना रहा इस सांप का बर्ताव लोगो से दोस्ताना था । शिव कृपा होने की आस्था के चलते आसपास गांव के लोगो ने सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन कराया था। इस कथा के समापन सातवे दिन सांप की मौत हो गई तो उसी स्थान पर उसे दफन कर एक समाधि बना दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here