चोरी की फिराक में घूम रहे गिरोह को पुलिस ने कार,नकदी वअवैध असलहा समेत धर दबोचा

0
83
Oplus_131072

उन्नाव।मुखबिर की सूचना पर बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे गिरोह को फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने कार नकदी एवं अवैध असलहा के सहित गिरफ्तार किया है।बीते दो माह पूर्व उक्त गिरोह ने बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान बकरी पालक को कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। गिरोह के सदस्यों ने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के नाम उजागर करने के साथ जनपद के कई थानों में कई वारदातों को कबूल किया है।थाना पुलिस ने वांछित धाराओं में अभियुक्तों को जेल भेजा है।

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहे के आस पास रविवार की रात थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार के साथ उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्र उपनिरीक्षक रामप्रताप सिंह कांस्टेबल अविनाश ओझा संदीप कुमार विकाश गंगवार एवं विष्णु दयाल आदि संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस दल को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह औरा कार से नहर पटरी के रास्ते गौरिया कला की ओर से थाना क्षेत्र की तरफ आ रहा है।सूचना पर सक्रिय हुई थाना पुलिस ने घेरा बंदी कर सरदार ढाबा के पास रात लगभग साढ़े दस बजे औरा कार में सवार गिरोह के सदस्य जनपद प्रतापगढ़ के सकरदहा थाना क्षेत्र के गांव धनु का पूर्व निवासी प्रियम पुत्र धर्मेन्द्र मौर्य गंगाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया नेतुआ निवासी विजय पुत्र राजू रावत शुक्लागंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी अंकित उर्फ मतंगी पुत्र लालाराम एवं गंगाघाट थाना क्षेत्र बनी कंजौरा निवासी रामाश्रय पुत्र छोट्टन को चौसठ सौ नकदी एक तीन सौ पंद्रह बोर के एक तमंचा के साथ हिरासत में ले लिया।थाना पुलिस द्वारा गहनता से पूंछतांछ में अभियुक्त प्रियम मेरी ने थाना पुलिस को बताया कि उसने गिरोह के साथ बीते जून माह की पांच तारीख की रात में थाना क्षेत्र के ग्राम कोरट खेड़ा गांव में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।प्रियम ने थाना पुलिस को बताया कि जून माह की पांच तारीख की देर रात लगभग डेढ़ बजे उन लोगो ने पकड़ी गई औरा कार में ही कोरटखेड़ा में तीन बकरियां चुराई थी इसी दौरान बकरी पालक बाबूलाल पुत्र हीरा जाग गया तथा कार के सामने खड़े होकर गिरोह का विरोध करने लगा।उसने बताया बचकर भागने में वह लोगो बकरी पालक को कुचलकर भाग गए।बताते चले गत जून माह में बकरी चोरों का विरोध करने के दौरान घायल हुए चालीस वर्षीय बाबूलाल पुत्र हीरा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने गिरोह में शामिल अन्य आधा दर्जन से अधिक साथियों के नाम उजागर करने के साथ थाना अचलगंज थाना बीघापुर थाना आसीवन आदि में बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है।थाना पुलिस ने सभी अभियुक्तों को वांछित धाराओं में जेल भेजा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here