अमौली कस्बे में संचालित हो रही दर्जनों अवैध पालीक्लीनिक व पैथोलॉजी लैब,क्लीनिक के तर्ज पर संचालित हो रहे हॉस्पिटल,अवैध दर्जनों लैब से निकलती मनमुताबिक रिपोर्ट

0
110

अमौली,फतेहपुर।स्वास्थ्य महकमे में स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को बेहतर ईलाज के लिए सरकार भले ही बड़े बड़े दावे किये हो और झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कस विभागीय अफसरों को अभियान चलाकर अवैध तरीके से संचालित हो रहे किलिनिक,हॉस्पिटल,पैथोलॉजी लैबो को शील कर बंद कराने की मुहीम चलाई हो लेकिन जिले के आलाधिकारी अमौली कस्बे में चल रहे अवैध तरीके से दर्जनों क्लीनिक,हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब को संचालित करने के लिए अभय दान दे रखा है।जहाँ विभागीय अफसरों छापेमारी और औचक निरीक्षण पर भी बिना किसी डर और भय के खुलेआम संचालित कर रहे है।जो क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों के जेब में डाका डाल रहे है कस्बे में अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लिनिक भूरा डॉक्टर,भोला डॉक्टर जो अपने नाम से ही विख्यात है जब की दोनों क्लीनिकों में डिप्टी सीएमओ का बीते कुछ दिनो पहले छापा भी पड़ा था जो की भूरा डॉक्टर के क्लीनिक को शील कर दिया था तथा भोला डॉक्टर को नोटिस थमाया था इसके बाद अफसरों की रहमो करम पर दोनों क्लीनिक फिर से संचालित हो गए।इन्ही के बीच उमराव क्लीनिक,प्रशस्ति पाली क्लीनिक,एस के पाली क्लीनिक,राज मेडिकल सेंटर,उमराव श्री राममेडिकल्स,एवं दीपांजली पैथोलॉजी लैब, न्यू देव पैथोलॉजी लैब,भावना पैथोलॉजी लैब,आदर्श पैथोलॉजी लैब, हाईटेक पैथालॉजी लैब,सम्राट पैथोलॉजी लैब जैसे दर्जनों क्लीनिक व पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे है जो शहर की तर्ज में ब्लड की जाँच कराकर मनमुताबिक रिपोर्ट बनवा कर ईलाज कर गरीब की जेबो में डाका डाल रहे है जिन्हें क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधीक्षक सहित जिले के स्वास्थ्य अफसरों का संरक्षण प्राप्त है।जिन्हें कार्रवाही का कोई भय नही व्याप्त है।

इस बावत मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन ने बताया की इतना हम लोगों के पास समय नही है की हर एक पैथोलॉजी लैब व क्लीनिक को देख सके।शिकायत आयी है तो अमौली कस्बे में चल रहे अवैध क्लीनिक व पैथालॉजी लैबो की जाँच करायी जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here