फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर खजुहा नहर पुलिया के पास श्मशान घाट के सामने ग्राम जिगनी जाने वाले मार्ग पर एक शातिर अपराधी को घेर लिया। पुलिस टीम से घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी बिंदकी लाया गया। पकड़ा गया शातिर अपराधी व चोर है। जिसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बुधवार की भोर तीन बजे बिंदकी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम खजुहा नहर पुलिया बहद ग्राम बिन्दकी के पास चेंकिग में मामूर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0स0 228/2024 धारा 305/331(4) बीएनएसएस से संबंधित अभियुक्त पुनः कही चोरी करने के फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम नहर पुलिया की तरफ बढ़ी और देखा कि अभियुक्त श्मसान घाट के सामने बने टीन शेड में बैठा था। पुलिस बल को अपनी तऱफ
घटनास्थल का निरीक्षण करते क्षेत्राधिकारी बिंदकी व अन्य।
आता हुआ देख खजुहा नहर पुलिया से दक्षिण दिशा की तरफ भागने लगा। अपने आपको घिरता देख जान से मारने की नियत से पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगा। पुलिस की जबावी फायरिंग में अभियुक्त गोपाल उर्फ इंदल पुत्र सुखनंदन निवासी मो0 मीरखपुर कस्बा व थाना बिन्दकी घायल हो गया। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिंदकी पहुंचाया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, चोरी के उपकरण में एक लोहे का सब्बल व 730 रूपए भी बरामद किए हैं। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है। जिसके बिरुद्ध करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह, नीरज कुशवाहा, प्रवीण दुबे, कांस्टेबल दीपक वर्मा, विशाल सिंह, मनीष कुमार सिंह, विपिन चौधरी के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु, राहुल व बृजेश शामिल रहे।