मिट्ठनपुर में सड़क निर्माण न होने से हालात बद से बदतर जलभराव व कीचड़ से निकलने को मजबूर ग्रामीण

0
45
Oplus_131072

फतेहपुर।भिटौरा विकास खण्ड के ग्राम मिट्ठनपुर किरतु (भगवान सिंह का पुरवा) में तकरीबन 20 वर्षों से सड़क व नाली का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे बरसात के मौसम में जलभराव व कीचड़ की समस्या से ग्रामीणों को आए दिन गुजारना पड़ रहा है। गांव का मुख्य मार्ग तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा गांव को जोड़ता है। जिससे प्रतिदिन लोगों का आना-जाना रहता है। गंगा घाट में स्नान करने के लिए प्रतिदिन इसी गांव से होकर सैकड़ो लोगों का आवागमन होता है क्योंकि यह गांव ओम घाट भृगु धाम के बिल्कुल सामने है। ग्रामीणों ने बताया कि बीस वर्षों में ग्राम सभा में अब तक चार प्रधान नियुक्त हो चुके हैं। सभी प्रधानों से सड़क निर्माण के लिए बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक कोई कार्य नहीं हुआ। वर्तमान प्रधान जमुना प्रसाद को कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी किया किंतु प्रधान के कानों में जू तक नहीं रेंगी। कम बारिश होने के बावजूद भी आए दिन वाहनों का फस जाना

मुख्य मार्ग के कीचड़ में फंसी कार को धक्का लगाते ग्रामीण एवं जलभराव का दृश्य।

कीचड़ में पलटना तथा बड़े बुजुर्गों का निकलना दूभर हो गया है। इतना ही नहीं गांव में ही एक प्राथमिक विद्यालय है जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चे प्रतिदिन शिक्षण हेतु आते हैं किंतु उन्हें भी जलभराव व कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई बार तो कई बच्चे व बड़े बुजुर्ग इन कीचड़ भरे रास्तों में फिसल कर गिरकर चोटहिल भी हो चुके हैं। इन सब के बावजूद भी प्रधान से बार-बार शिकायत करने के बाद सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है। बीते मंगलवार को कीचड़ भरे रास्ते में गांव के ही विद्युत कर्मी राजू सिंह की कार फस जाने से ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ी लेकिन गाड़ी नहीं निकली। आनन फानन में गाड़ी निकालने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, रमेश चन्द्र, शेलेंद्र, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, बुद्धा, किशन लाल, राकेश, जितेंद्र, रामनरेश, होरीलाल,धनराज, प्रमोद समेत अन्य ग्रामीणों ने सड़क व नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here