फतेहपुर,बकेवर। पुलिस की बड़ी कार्यवाही से अंतर्जनपदीय शातिर चोर को दो चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी से सम्बंधित माल मशरुका सौ पैकेट सर्फ एक्सल, एलइडी बल्ब आदि सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, बिन्दकी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सुबह समय लगभग साढ़े नौ बजे थाना बकेवर की पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर बैठका चौराहा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर से एक अभियुक्त राहुल मिश्रा पुत्र अरुण कुमार मिश्रा निवासी ग्राम केशवपुर मेलहिया थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर उम्र 24 वर्ष, को मय चोरी के मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 नं. यू.पी. 78 एफ एस 9939 व एक गत्ते में 63 वेटो कम्पनी की एलईडी बल्ब व एक प्लास्टिक के बोरे में सर्फ एक्सल सौ पैकेट को हिरासत पुलिस में लिया गया। पूछताछ में पाया गया कि बरामद शुदा प्लास्टिक के बोरे में सर्फ एक्सल सौ पैकेट जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 85/2024 धारा 303 (2)/317 (2)/3 (5) बीएनएस से संबंधित है। अभियुक्त की निशांदेही पर उसके घर ग्राम केशवपुर मेलहिया थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर से एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो नं. यू.पी. 91 एम 8841 जिसके संबंध में थाना हनुमन्त बिहार जनपद कानपुर नगर में मु.अ.सं. 106/24 पंजीकृत है व एक गत्ते में प्लास्टिक की कोनिया, एक गत्ते में प्लास्टिक के गिलास, एक बण्डल में ट्रैक शूट, दो प्लास्टिक की बोरी में दस लालटेन, एक गत्ते में सनराइज मसाला नब्बे पैकेट, ग्यारह प्लास्टिक का धागा, छै डिब्बा एक-एक लीटर का एशियन पेंट्स, सत्रह डिब्बा एक-एक लीटर का डिलक्स पेन्ट , दो डिब्बा दस लीटर का एशियन पेन्ट, एक डिब्बा पांच लीटर का प्राइमर एक गत्ता शताब्दी शीड, एक बोरी में छत्तीस पैकेट व एक बोरी में अड़तीस पैकेट पांच सौ ग्राम का अज्वाइन, एक बोरी में नौ पैकेट सिनेमा गुलाल, एक बन्डल में सोलह केटीएम कम्पनी के ट्रैक्टर का शीट कवर, पांच ट्रैक्टर का हैन्डिल कवर, एक गत्ते में पंचानवे पाउच के अमूल दूध के पैकेट, छै चार सौ ग्राम व उन्नीस अस्सी ग्राम की सेवई कम्पनी मेमोस, नौ तेल कम्पनी कियो कार्पिन, उन्नीस गोल्डी विरयानी मसाला, एक प्लास्टिक की काले रंग की त्रिपाल, एक अदद रोस्टर मशीन कैन्ट, एक प्लास्टिक की बोरी में चावल, एक झाल में जैकेट लोवर आदि मिक्स कपडे व दो प्लास्टिक की पन्नी में इनर, मौजे, कैप, जैकेट, टीशर्ट आदि बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 107/24 धारा 317 (2) /317 (4) /317 (5) /318 (4) /319 (2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार उक्त अभियुक्त राहुल मिश्रा को न्यायालय फतेहपुर के समक्ष पेश कर दिया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया । बताया जाता है कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अंतर्जनपदीय चोर है, जिसके विरुद्ध आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त पूर्व में प्रयुक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन का मालिक है जो गिरोह बनाकर आसपास के जनपदो में ट्रकों से चोरी किया गया सामान को खरीदता था तथा फुटपाथ पर दुकान लगाकर बेच देता था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कान्ती सिंह थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, उ.नि. दूधनाथ पाल, उ.नि. रितेश कुमार राय, आलोक यादव, अजीत कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Home प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बकेवर पुलिस की बड़ी कार्यवाही:शातिर चोर सामग्री के बडे जखीरे व बाइक...