श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर क्षेत्र भर में घर-घर बधाई और सोहर गाये गए

0
45
Oplus_131072

बांगरमऊ,उन्नाव।श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को क्षेत्र भर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान घर-घर बधाई और सोहर गाये गए । जन्मोत्सव मनाए जाने के लिए आस्थावान भक्तों नें घरों में झांकियाँ सजाई।लोग लड्डू गोपाल की झांकी सजाने के लिए बाजारों में बिक रहे सजावटी सामानों के साथ पालना, झूला आदि तरह-तरह के सामानों की खरीद खरीद कर घरों में मनमोहक झाकियां सजाई।पिछले दो तीन दिनों से सुबह से ही बाजारों में दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

जन्माष्टमी का व्रत रहकर पूजा पाठ करने वाले भक्तों नें पूरे दिन व्रत रखकर भगवान का जन्मोत्सव मनाया। आचार्य पंडित अरबिंद ,शिवम व बिनय प आदि आचार्यों ने बताया कि 26 अगस्त की रात में रोहणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जगह जगह धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस समय में भक्तगणों नें बाल गोपाल श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनानें के साथ भजन कीर्तन किया।आस्थावान लोगों नें दिन भर व्रत रहकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का ध्यान करते हुए पूजा पाठ किया।
दो दिन पहले से ही भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के लिए पालना और वस्त्र की खरीदारी की। सजावट के सामानों की खरीदारी की। बाजारों में विभिन्न प्रकार के पालना बिक रहे थे । इस बार बाजार में मथुरा से आए पालने की बिक्री खूब हो हुई । वहीं श्रीकृष्ण के लिए मखमली कपड़ों की लोगों नें खूब खरीदारी की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here