उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली परिसर स्थित शिव मंदिर पर बीते सोमवार की रात भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कीर्तन मंडली के गायक कलाकारों द्वारा रातभर भजनों से श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर रखा। इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार मंच पर जा पहुंचे और उनके द्वारा हारमोनियम की सुरीली धुन और ढोलक की थाप पर सुर-ताल के साथ” मुरलिया वाले रे, सांवरिया प्यारे रे ” प्रस्तुत करते ही सभी पुलिस जन और अन्य श्रोता झूम उठे। बाद में क्षेत्राधिकारी ने भगवान कृष्ण की शान में अपनी खनकती आवाज में कई मोहक गीत प्रस्तुत कर महफ़िल में समा बांध दिया। उत्सव के मध्यांतर में भगवान बालकृष्ण को भोग लगाने के बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने पुलिस जनों के सहयोग से सभी श्रोता भक्तों को स्वादिष्ट पूड़ी-सब्जी व खीर का प्रसाद वितरित किया गया। जन्मोत्सव में विधायक श्रीकांत कटियार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन लाल दिवाकर,रावेंद्र सिंह, डॉ महेंद्र, धर्मेंद्र राजपूत, मुन्नू सिंह भंडारी, अनमोल श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, पूर्व चेयरमैन गंजमुरादाबाद राम नरेश कुशवाहा व प्रदीप सोनी तथा विमल चन्द्र शुक्ल आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।इसके अलावा संडीला मार्ग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, मोहल्ला पंजाबी टोला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर व बेहटा मुजावर थाना सहित नगर के सैकड़ों घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण का भव्य श्रृंगार कर जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।