सरसौल,कानपुर।रूमा स्थित एलेन हाउस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के संस्थान परिसर में पांच दिवसीय गणित के महाकुंभ का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। संस्थान परिसर में गणित महाकुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय सी.एस.जे.एम.यू. कानपुर के विशिष्ट अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव प्रोफेसर अनिल यादव एवं डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन डी.आर.डी.ओ. के वैज्ञानिक डॉ0 भूपेंद्र सिंह तथा संस्थान के निदेशक इंजीनियरिंग प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्रा प्रशासनिक निर्देशिका प्रोफेसर रूबी चावला संस्थान की निर्देशिका मैनेजमेंट प्रोफेसर शिवानी कपूर एडिशनल निदेशक डॉ0 अतुल चतुर्वेदी एवं सभी डीन तथा विभागाध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुलपति ने अपने उद्बोधन में संस्थान के द्वारा शुरू किए गए द्विविकल्पीय संकायों (गणित एवं कंप्यूटर साइंस) के समायोजन से होने वाले नये वैकल्पिक संसाधनों के शोध एवं नवाचार की दिशा में बढ़ाए कदम की सराहना की तथा समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्णता तथा आने वाले समय में उसकी उपयोगिता पर ध्यान संकेंद्रित किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय सी.एस.जे.एम.यू.कानपुर के प्रोफेसर रॉबिंस पोरवाल तथा डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन डी.आर.डी.ओ. के वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशांत वर्मा ने क्रमशः मशीन लर्निंग की दिशा में शोध की उपयोगिता तथा क्वांटम कंप्यूटिंग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर सभी को आने वाले भविष्य में इन्हीं दिशाओं में शोध हेतु प्रेरित किया संस्थान की सभी गणमान्य सदस्यों ने कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का अभिवादन किया तथा इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आकांक्षा व्यक्त की। एलेन हाउस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन एवं संयुक्त सचिव जावेद हाशमी ने कार्यक्रम के सफल शुभारंभ पर संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई दी इस अवसर पर सभी डीन शिक्षक शिक्षिकाए तथा विद्यार्थी, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।