पिकअप ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, पीछे से आ रहे, डंपर ने टक्कर मारते हुए बाइक सवार को कुचला, हालत गंभीर, तीन घंटे जाम से जूझा कानपुर सागर हाइवे

0
42

संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर हादसे बाइक सवार चाचा भतीजे सड़क पर गिर गए को टक्कर मार दी। घटना दरम्यान पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मारते हुए बाइक सवार को कुचल दिया हादसे में गंभीर दोनों घायलों को बिधनू सीएचसी से गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां एक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है,घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर दिया सूचना के बाद सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे एसीपी ने परिजनो को समझाकर जाम खुलवाया।

हाइवे पर तीन घंटे यातयात रहा बाधित,बिधनू थाना क्षेत्र गांव के खड़ेसर निवासी किशन पाल 40 अपने 22 वर्षीय भतीजे सोनू के साथ सोमवार सुबह कानपुर मंडी बाइक से खीरा बेचने के लिए जा रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे बिधनू थाना क्षेत्र हड़ाहा गांव के पास पहुंचते ही कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसे मेंबाइक सवार चाचा भतीजे सड़क पर गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारते हुए चाचा भतीजे को कुचल दिया। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एक की हालत जिंता जनक बताई जा रही है। वही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाकर कार्रवाई मांग करने लगे।ग्रामीणों द्वारा कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाने की सूचना मिलते सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने परिजनो को समझाने का प्रयास किया। पर परिजन घायलों के बेहतर इलाज कराने की मांग पर आड़े रहे। एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने परिजनो को बताया कि उन्होंने डॉक्टर से बातकर बेहतर इलाज करने की बात कही है। साथ ही कहा कि आप लोग जो तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसपर परिजन मान गए और कानपुर सागर हाइवे का लगा जाम खुल गया, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा किया है। जानकारी मिलते बिधनू पुलिस सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंची है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह व बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनो को समझाने का काफी प्रयास किया पर परिजन नहीं माने। एसीपी के समझाने पर हाइवे का जाम खुला है। कानपुर की ओर बिधनू नहर तक और घाटमपुर की ओर धरमपुर बंबा तक वाहनों की कतारें लग गई।

पुलिस ने दोनों छोर की जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक कर सावधानी से निकलवाकर यातायात को बहाल कराया।इलाज के दौरान गंभीर घायल किशनपाल की मौत हो गई है। किशनपाल की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here