यात्री जनकल्याण समिति ने निःशुल्क शिक्षा हेतु बाल संस्कार केंद्र का किया शुभारंभ

0
36

कानपुर।यात्री जनकल्याण समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा संत रविदास बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ बौद्ध नगर नौबस्ता कानपुर नगर में शिव स्वरूप अवस्थी के निज निवास पर किया गया। यह सेवा बस्ती के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।केंद्र का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय संचालक भवानी तिवारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा की समाज में इस प्रकार के बाल सेवा केन्द्रों की महिती आवश्यकता है। लोगों को सेवा भाव से इस प्रकार के केंद्रों की संख्या में व्रद्धि करना चाहिए, ताकि बच्चों को संस्कार व शिक्षा प्राप्त हो सके। उनके चरित्र निर्माण व समग्र विकास में सहायक सिद्ध हो।

इस कार्यक्रम में सेवा भारती के उपाध्यक्ष नवेन्दु शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए संत रविदास जी के जीवन की कहानी भी बच्चों को सुनाई, विशेष कर उनके बाल्य काल में शिक्षा प्राप्ति की कहानी अत्यधिक प्रेरणादायक रहीं। उन्होंने केंद्र संचालक दंपति को धन्यवाद भी प्रेषित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को केंद्र पर शिक्षा ग्रहण करने का अनुरोध किया।
इसी क्रम में समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने वहां उपस्थित सभी बच्चों को कापी पेन पेंसिल आदि पाठ्य सामग्री की किट का वितरण करते हुए बच्चों को स्वल्पाहार भी वितरित किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि समिति इस प्रकार के और केंद्र भविष्य में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में शुभारंभ करेंगे जिसमें अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का प्रयास किया जायेगा। वर्तमान समय में समिति महिलाओं के सशक्तिकरण एवं रोजगार हेतु कानपुर महानगर के अलग-अलग स्थान पर नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन कर रही है साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार के महत्व को बताया और कई प्रेरणादायक संस्मरण बच्चों को सुना कर प्रतिदिन बाल संस्कार केंद्र आने के लिए प्रेरित भी किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here